रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने 1,525 करोड़ रुपये के तरजीही निर्गम को मंजूरी दी

रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने 1,525 करोड़ रुपये के तरजीही निर्गम को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 09:31 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 09:31 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने सोमवार को तरजीही निर्गम के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत प्रवर्तक कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे।

यह प्रस्ताव अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली समूह की एक अन्य कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के कुछ दिन बाद आया है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में 46.20 करोड़ इक्विटी शेयर वॉरंट के तरजीही निर्गम के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।’’ ’’

कंपनी की प्रवर्तक रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर अपनी इक्विटी हिस्सेदारी में 600 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि करेगी। तरजीही निर्गम में भाग लेने वाले अन्य निवेशक ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और सनातन फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘तरजीही निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग सीधे तौर पर कारोबारी संचालन के विस्तार और या अनुषंगी कंपनियों और संयुक्त उद्यमों में निवेश, ऋण में कमी और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।’’

तरजीही निर्गम से कंपनी की नेटवर्थ लगभग 11,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय