रिलायंस पावर को तरजीही शेयरों के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

रिलायंस पावर को तरजीही शेयरों के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 11:53 AM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 11:53 AM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस पावर को तरजीही शेयर जारी कर 1,524.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने बुधवार देर रात शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, डाक मतपत्र के जरिये प्रस्ताव को अपेक्षित बहुमत से पारित कर दिया गया है।

डाक मतपत्र नोटिस के अनुसार, कंपनी 33 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 46.20 करोड़ शेयर और/या समतुल्य संख्या में शेयर में परिवर्तनीय वारंट के तरजीही निर्गम के जरिये 1,524.60 करोड़ रुपये तक जुटाएगी।

रिलायंस पावर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 23 सितंबर को तरजीही निर्गम के जरिये 1,525 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसके तहत प्रवर्तक कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए इसमें 600 करोड़ रुपये डालेंगे।

तरजीही निर्गम से कंपनी की ‘नेटवर्थ’ करीब 11,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।

भाषा निहारिका

निहारिका