नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने सियाचिन ग्लेशियर के दुर्गम क्षेत्र में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि 15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4जी एवं 5जी सेवाएं शुरू कर रिलायंस जियो ने उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन ग्लेशियर पर सेवा शुरू करने वाली जियो देश की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है।
कंपनी के मुताबिक, इतनी ऊंचाई पर दूरसंचार टावर लगाना बेहद मुश्किल काम था। इस दौरान भारतीय सेना ने लॉजिस्टिक मदद देने के अलावा दूरसंचार कंपनी के सदस्यों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की। जियो ने अपनी स्वदेशी 5जी का पूरा तकनीकी ढांचे का उपयोग किया।
बयान के मुताबिक, जियो की सेवा शुरू होने के साथ ही कराकोरम पर्वत श्रेणी में 16,000 फुट की ऊंचाई पर संपर्क सुविधा और अग्रिम चौकी तक मोबाइल सेवाएं पहुंच गयी हैं।
भारतीय सेना के ‘फायर एंड फ्यूरी’ कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5जी मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इसे सियाचिन की एक अग्रिम चौकी पर लगाया गया है।’’
सेना ने कहा, “यह अदम्य उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात रह कर इस चुनौती को पूरा किया।“
भाषा
अजय
अजय