Reliance Jio Plan 2024: जियो यूजर्स ध्यान दें… JIO ने दी ग्राहकों को नई टेंशन, बंद किए गए सारे पुराने प्रीपेड प्लान

Reliance Jio Plan 2024: जियो यूजर्स ध्यान दें... JIO ने दी ग्राहकों को नई टेंशन, बंद किए गए सारे पुराने प्रीपेड प्लान

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 12:16 PM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 12:16 PM IST

 Reliance Jio Plan 2024: Airtel और Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान 3 जुलाई से महंगे कर दिए गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ को 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। वहीं, Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी महंगे हो गए हैं। वहीं अब जियो ने अपने ग्राहकों को एक और झटका दिया है। जिससे अब जियो के 10 से ज्यादा प्लान्स नहीं मिलेंगे।

Read More: Amarnath Yatra 2024: बढ़ती संख्या से मंडराया हिमलिंग के पिघलने का खतरा, 1.25 लाख से ज्यादा लोगों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन 

हटाए गए सभी प्लान्स

बताया गया कि  जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को पूरी तरह से अपडेट कर दिया है। कंपनी ने तमाम प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है। साथ ही ब्रांड ने बहुत से प्लान्स को अपनी लिस्ट से गायब कर दिया है। जियो के रिचार्ज लिस्ट में ऐसे 10 से ज्यादा प्लान्स हैं, जो अब नहीं मिल रहे हैं। यानी जियो ने कई OTT प्रीपेड प्लान के साथ-साथ डेटा वाउचर भी हटा दिए हैं। इन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी भी नहीं हुई, इन्हें बस हटा दिया गया और इनके वापस आने की भी कोई गारंटी नहीं है।

Read More: CTET Admit Card 2024 : CTET का एडमिट कार्ड किया गया जारी, बिना किसी परेशानी के ऐसे करें डाउनलोड 

अब नहीं मिलेंगे ये प्लान

बता दें कि Jio ने 3662 रुपये, 3226 रुपये, 3225 रुपये के प्लान को रिमूव किया है। इन तीनों ही प्लान्स 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे। इन प्लान्स में डेली 2.5GB डेटा और 2GB डेटा क्रमशः मिलता था। इनमें SonyLIV और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता था। इसके अलावा कंपनी ने 2999 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 3599 रुपये कर दी है. जियो ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 909 रुपये का प्लान रिमूव कर दिया है। इनके अतिरिक्त 806 रुपये और 805 रुपये के दो प्लान्स को रिमूव किया है, जो डेली 2GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे। साथ ही कंपनी ने 3178 रुपये, 4498 रुपये और 3227 रुपये के प्लान्स को रिमूव कर दिया है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे।

Read More: Rahul Gandhi in Hathras: राहुल गांधी की ये बातें जीत लेंगी आपका दिल.. हाथरस हादसे पर जो कहा अब हो रहा वायरल, आप भी सुनें..

Reliance Jio Plan 2024:  इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने उन प्लान्स को मुख्य रूप से रिमूव किया है, जो OTT सब्सक्रिप्शन्स के साथ आते थे। इन सब के अलावा कंपनी ने कई दूसरे प्लान्स को भी रिमूव किया है, जो JioTV Premium सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे। कंपनी ने 398 रुपये, 4498 रुपये और 1198 रुपये के JioTV Premium प्लान्स को रिमूव किया है। इसके अलावा 331 रुपये का प्लान भी नहीं मिलेगा।