रिलायंस जियो इन्फोकॉम का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये पर
रिलायंस जियो इन्फोकॉम का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अप्रैल-जून तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों की सूचना दी।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 26,478 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन तिमाही के लिए रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 5,445 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 11.9 प्रतिशत और मार्च तिमाही की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



