नई दिल्ली। Reliance Jio के प्रीपेड प्लान्स 1 दिसंबर यानी आज से महंगे हो गए हैं। इससे पहले Airtel और Vodafone Idea ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है। Airtel और Vodafone Idea ने ज्यादा रेवन्यू के लिए प्लान्स को महंगा किया है।
पढ़ें- पुलवामा मुठभेड़ में जैश कमांडर सहित 2 आतंकवादी ढेर, IED बनाने में एक्सपर्ट था यासिर
199 रुपये वाले कॉमन रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाकर 239 रुपये कर दी गई है। इसमें यूजर्स को रोज 1।5GB डेटा 28 दिन के लिए दिया जाता है। रोज 2GB डेटा वाले प्लान्स की कीमत 299 रुपये हो गई है। 56 दिन की वैलिडिटी वाले 399 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 479 रुपये कर दी गई है।
पढ़ें- आज से फिर करवट लेगा मौसम! इन संभाग और जिलों में बारिश की चेतावनी
बता दें प्रीपेड प्लान्स की कीमत लगभग 21 परसेंट तक महंगी हो गई है। यानी सब्सक्राइबर्स को अब प्लान लेने के लिए ज्यादा पैसे कर्च करने होंगे। नई दरें डेटा पैक के लिए भी लागू हुई है। 28 दिन से लेकर 365 दिन तक के प्लान्स को रिवाइज किया गया है।
पढ़ें- होमगार्ड जवानों को भी मिलेगा भोजन भत्ता, इस सरकार ने लिया बड़ा फैसला
479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1।5GB डेटा दिया जाता है। कंपनी ने इसी वैलिडिटी के साथ डेली 2GB आने वाले प्लान की कीमत 533 रुपये कर दी है।
599 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 719 रुपये कर दी गई है। 336 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 1299 रुपये से बढ़ाकर 1559 रुपये कर दिया गया है। सालभर वाला 2399 रुपये वाला प्लान अब 2879 रुपये का हो गया है। यानी इसकी कीमत लगभग 500 रुपये बढ़ा दी गई है।
पढ़ें- बुआ-बबुआ फेसबुक पेज पर बवाल.. CEO मार्क जुकरबर्ग सहित 49 के खिलाफ केस दर्ज
84 दिन वाले प्लान्स को भी महंगा कर दिया गया है। 329 रुपये वाले प्लान की कीमत 395 रुपये कर दी गई है। इसमें टोटल 6GB डेटा मिलता है। 555 रुपये वाले प्लान के लिए आपको 666 रुपये खर्च करने होंगे।