Reliance Jio: दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना रिलायंस जियो, डेटा खपत में चाइना मोबाइल को पछाड़ा |Reliance Jio Beats China Mobile

Reliance Jio: दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना रिलायंस जियो, डेटा खपत में चाइना मोबाइल को पछाड़ा

Reliance Jio: दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना रिलायंस जियो, डेटा खपत में चाइना मोबाइल को पछाड़ा Reliance Jio Beats China Mobile

Edited By :  
Modified Date: April 23, 2024 / 02:26 PM IST
,
Published Date: April 23, 2024 2:26 pm IST

Reliance Jio Beats China Mobile: नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है।रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया। वहीं, दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन कंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गई।

Read more: Deadpool & Wolverine Hindi Trailer: डेडपूल ऐंड वुलवरिन का हिंदी ट्रेलर रिलीज, डायलॉग सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप 

चौथे नंबर पर एयरटेल 

नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही। चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

Read more:  Dawoodi Bohra Case: दाऊदी बोहरा के धर्मगुरु सैयदना सैफुद्दीन केस में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सैयदना तहेर फखरुद्दीन की याचिका खारिज, जानें क्या है मामला 

5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक

5जी सेवाओं के शुरु होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस उछाल की मुख्य वजह है जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क और जियो एयर फाइबर का विस्तार। जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक, जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है।

Read more: Adult Stars Mysteries Death: 10 पोर्न स्टार्स.. रहस्यमयी ढंग से हुई जिनकी मौते.. कुछ ने किया सुसाइड तो कुछ ने..

2018 में डेटा ट्रैफिक मात्र 4.5 एक्साबाइट 

दूसरी तरफ जियो एयर फाइबर ने भी देश भर के 5,900 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने जो आंकड़े मुहैया कराए हैं उनके मुताबिक, जियो नेटवर्क पर प्रति ग्राहक मासिक डेटा खपत बढ़कर 28.7 जीबी हो गई है, जो तीन साल पहले केवल 13.3 जीबी थी। बताते चलें 2018 में भारत में एक तिमाही का कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक मात्र 4.5 एक्साबाइट था।

Reliance Jio Beats China Mobile

Reliance Jio Beats China Mobile

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp