Reliance Jio 349 Plan Validity: बीते दिनों जियो ने अपने रिचार्ज के दरों में बढ़ोत्तरी की थी। जिस वजह से टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लोगों की जेब पर बोझ बढ़ गया था, हालांकि जियो के एक फैसले ने यूजर्स को एक बड़ी राहत दी है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनी ने 349 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। अब इस प्लान को खरीदने पर 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। बता दें कि जियो अब इस प्लान को Hero 5G के नाम से ऑफर कर रही है।
बता दें कि इस 349 वालें रिचार्ज में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा, 100SMS Per Day और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ Unlimited True 5G Data, Jio Cinema, Jio Tv और Jio Cloud का 1 Month सुसक्रिप्शन भी मिलेगा। मतलब कहा जा सकता है कि हर रिचार्ज पर 2 दिन ज्यादा मिलेंगे।
वहीं जियो का 349 वाला यह प्लान अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता है, जो 379 रुपये में समान लाभ ऑफर करता है। दूसरा, कंपनी के 999 रुपये के प्लान ने 1,199 रुपये के प्लान की जगह ली है और यह ज्यादा वैलिडिटी लेकिन कम प्रतिदिन डेटा के साथ आता है। अपडेट में कंपनी ने 949 रुपये और 1,049 रुपये की कीमत वाले दो नए OTT प्लान भी ऐड किए हैं।
Reliance Jio 349 Plan Validity: रिलायंस जियो ने X पर लिखा है कि प्लान की वैलिडिटी में बदलाव यूजर्स से मिले फीडबैक के बाद किया जाएगा। हालांकि, साफ नहीं है कि कंपनी अन्य प्लान्स के साथ भी ऐसा करेगी या नहीं। बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में जियो के प्लान्स अब भी सस्ते हैं।
मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
5 hours ago