रिलायंस इन्फ्रा 3,014 करोड़ रुपये जुटाएगी, निदेशक मंडल ने दी मंजूरी

रिलायंस इन्फ्रा 3,014 करोड़ रुपये जुटाएगी, निदेशक मंडल ने दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 09:46 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 09:46 PM IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निदेशक मंडल ने 12.56 करोड़ इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये 3,014 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।

रिलायंस इन्फ्रा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह तरजीही निर्गम प्रवर्तक समूह की कंपनी राइजी इन्फिनिटी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य निवेशकों- फ्लोरिंट्री इनोवेशन एलएलपी और फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को किया जाएगा।

रिलायंस इन्फ्रा ने कहा, “तरजीही निर्गम के परिणामस्वरूप प्रवर्तकों की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ेगी। तरजीही निर्गम सेबी (पूंजी निर्गम और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 और अन्य लागू कानून के अनुसार किया जाएगा।”

कंपनी ने कहा, “निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी।’’

तरजीही निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग सीधे तौर पर व्यावसायिक परिचालन के विस्तार और/या सहायक कंपनियों और संयुक्त उद्यमों में निवेश के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य शामिल हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय