रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन 20 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन 20 लाख करोड़ रुपये के पार

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) शेयर बाजारों के रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले के बीच बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चार प्रतिशत चढ़ गया। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 20 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

बाजार की दिग्गज कंपनी का शेयर बीएसई में 4.09 प्रतिशत बढ़कर 3,027.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 4.41 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,037 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

एनएसई में यह 3.87 प्रतिशत बढ़कर 3,021.10 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 80,359.48 करोड़ रुपये बढ़कर 20,48,282.28 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

भाषा अजय राजेश अजय

अजय