रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के खुदरा कारोबार में तेजी आने तथा दूरसंचार क्षेत्र में कमाई बढ़ने से लाभ बढ़ा है।

रिलायंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपये यानी 13.70 रुपये प्रति शेयर रहा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपये यानी 12.76 रुपये प्रति शेयर का लाभ हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 16,563 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 2.43 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 2.27 लाख करोड़ रुपये थी।

भाषा रमण अजय

अजय