रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 16,563 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 16,563 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 07:23 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 07:23 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा घटा है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 16,563 करोड़ रुपये यानी 24.48 रुपये प्रति शेयर रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,394 करोड़ रुपये यानी 25.71 रुपये प्रति शेयर था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2023-24 की सितंबर तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी।

भाषा रमण अजय

अजय