रिलायंस कैपिटल का चौथी तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 1,488 करोड़ रुपये पर

रिलायंस कैपिटल का चौथी तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 1,488 करोड़ रुपये पर

रिलायंस कैपिटल का चौथी तिमाही का शुद्ध घाटा कम होकर 1,488 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 29, 2023 / 09:12 pm IST
Published Date: May 29, 2023 9:12 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) कर्ज में डूबे अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस कैपिटल का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 1,488 करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,249 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय घटकर 4,436 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,770 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 8,982 करोड़ रुपये से घटकर 5,949 करोड़ रुपये रह गया।

एकल आधार पर कंपनी को चौथी तिमाही में 1,389 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में एकल आधार पर कंपनी को 25 करोड़ रुपये का घाटा था।

एकल आधार पर कंपनी की कुल आय घटकर तीन करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में पांच करोड़ रुपये थी। कंपनी 29 नवंबर, 2021 से दिवाला प्रक्रिया के तहत है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में