रिलायंस कैपिटल को दूसरी तिमाही में 239 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

रिलायंस कैपिटल को दूसरी तिमाही में 239 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

रिलायंस कैपिटल को दूसरी तिमाही में 239 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
Modified Date: November 8, 2023 / 04:58 pm IST
Published Date: November 8, 2023 4:58 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) रिलायंस कैपिटल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी सितंबर में समाप्त तिमाही में 239 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 215 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,393 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,796 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी का आलोच्य तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 6,679 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,756 करोड़ रुपये था।

एकल आधार पर कंपनी का घाटा बढ़कर 442 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर, 2022 की तिमाही में 26 करोड़ रुपये था।

कंपनी 29 नवंबर, 2021 से दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही है। उस समय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भुगतान चूक और गंभीर प्रशासनिक मुद्दों को लेकर कंपनी के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था।

रिजर्व बैंक ने कंपनी की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया था।

रिलायंस कैपिटल तीसरी सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है, जिसके खिलाफ केंद्रीय बैंक ने दिवाला कार्यवाही शुरू की है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में