फिटनेस, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों के नवीनीकरण में छूट, अब 31 दिसंबर तक दी मोहलत

फिटनेस, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों के नवीनीकरण में छूट, अब 31 दिसंबर तक दी मोहलत

  •  
  • Publish Date - August 24, 2020 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दौर में केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने फिटनेस, आरसी, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों के नवीनीकरण की छूट 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इसे लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More News: प्रसूता को नहीं मिला इलाज, घर में जन्मे बच्चे की मौत, पानी से घिरे गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नदारद

पहले सभी दस्तावेजों की वैलिडिटी की तारीख 30 जून 2020 तक बढ़ दी गई थी। वहीं अब सरकार ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए दस्तावेजों के नवीनीकरण की छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है। ऐसे में जिनका ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट आदि डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो गया हैं, उन्हें 31 दिसंबर तक करा सकते हैं।

Read More News: विधानसभा परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों का कराया गया कोरोना टेस्ट, निगेटिव पाए गए कर्मियों की 4 दिन के लिए तैनाती

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं। कई जगहों में अभी भी लॉकडाउन लागू हैं, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने जरूरी दस्तावेजों के नवीनीकरण की तारीख को आगे बढ़ाया है।

Read More News: गर्लफ्रैंड के लिए बनाना चाहता था ‘ताजमहल’ , घर पर रखी रकम हड़पने सोते समय मां का गला घोंटा