जीएसटी स्लैब घटाएं, 1.5 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली कंपनियों के लिए छूट बढ़ाएं: जीटीआरआई

जीएसटी स्लैब घटाएं, 1.5 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली कंपनियों के लिए छूट बढ़ाएं: जीटीआरआई

जीएसटी स्लैब घटाएं, 1.5 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली कंपनियों के लिए छूट बढ़ाएं: जीटीआरआई
Modified Date: June 21, 2024 / 05:58 pm IST
Published Date: June 21, 2024 5:58 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) शोध संस्थान जीटीआरआई ने शुक्रवार को 1.5 करोड़ रुपये तक कारोबार वाली कंपनियों के लिए जीएसटी छूट सीमा बढ़ाने, जीएसटी स्लैब की संख्या घटाने और राज्यवार पंजीकरण खत्म करने जैसे कई सुधारों का सुझाव दिया।

जीटीआरआई ने कहा कि ऐसा करके जीएसटी को अधिक कुशल और व्यापार के अनुकूल बनाया जा सकेगा।

वैश्विक व्यापार अनुसंधान पहल (जीटीआरआई) ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने की 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह 1.46 करोड़ से अधिक पंजीकरणों के साथ अप्रत्यक्ष करों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मंच बन गया है।

 ⁠

जीएसटी व्यवस्था की शुरुआत एक जुलाई, 2017 को हुई थी। वित्त वर्ष 2023-24 में जीएसटी संग्रह 20.18 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

वैश्विक व्यापार अनुसंधान निकाय ने कहा कि राज्य के भीतर आपूर्ति की अधिकता से पता चलता है कि अंतर-राज्यीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी नियमों को सरल बनाने की जरूरत है।

जीटीआरआई ने 1.5 करोड़ रुपये तक के सालाना कारोबार वाली कंपनियों के लिए जीएसटी छूट की सीमा को मौजूदा 40 लाख रुपये से बढ़ाने का भी सुझाव दिया।

संस्थान ने कहा कि इससे एमएसएमई क्षेत्र को मजबूती के साथ रोजगार सृजन और वृद्धि को समर्थन मिलेगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में