31 जुलाई तक भरे गए रिकॉर्ड 6.77 करोड़ ITR के फॉर्म, इतने दिनों के अंदर सीधे खाते में आएंगे पैसे
Income Tax Return File Latest Update : वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए।
ITR Verification
Income Tax Return File Latest Update : नई दिल्ली। आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए। इनमें से 53.67 लाख लोगों ने पहली बार रिटर्न भरा है। आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कर आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ से अधिक आईटीआर जमा किए गए हैं। यह संख्या पिछले साल की समान अवधि तक जमा 5.83 करोड़ रिटर्न से 16.1 प्रतिशत अधिक है।
आयकर विभाग ने वेतनभोगी करदाताओं को आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के ऑडिट की जरूरत न होने वाले करदाता भी इस तारीख तक अपना रिटर्न जमा कर सकते थे। विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह आईटीआर जमा करने की समयसीमा आगे नहीं बढ़ाएगा। ऐसी स्थिति में समयसीमा खत्म होने के अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को 64.33 लाख से अधिक रिटर्न जमा किए गए।
Income Tax Return File Latest Update
आयकर विभाग ने कहा कि इस बार 53.67 लाख से अधिक लोगों ने पहली बार आईटीआर जमा किया है। यह कर आधार में विस्तार का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है। हालांकि जिन कंपनियों और व्यक्तियों के लिए अपने खातों का ऑडिट कराना जरूरी है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। आयकर विभाग ने कहा कि 31 जुलाई तक जमा कुल रिटर्न में से इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित 3.44 करोड़ आईटीआर यानी 61 प्रतिशत को प्रसंस्कृत भी किया जा चुका है।
read more : नम्रता मल्ला का Sexy video वायरल, ऐसा बेली डॉस देख हिल उठेगा आपका भी तन बदन
Income Tax Return File Latest Update
आयकर विभाग ने करदाताओं की तरफ से रिटर्न जमा करने में आने वाली समस्याओं एवं अन्य बिंदुओं पर मदद के लिए ई-फाइलिंग डेस्क भी गठित किया था। कर आकलन वर्ष 2023-24 के लिए जमा कुल 6.77 करोड़ रिटर्न में से 49.18 प्रतिशत आईटीआर-1 के रूप में जमा किए गए जबकि 11.97 प्रतिशत रिटर्न आईटीआर-2 के रूप में दाखिल किए गए। इसी तरह आईटीआर-3 का हिस्सा 11.13 प्रतिशत, 26.77 प्रतिशत हिस्सा आईटीआर-4 और 0.94 प्रतिशत हिस्सा आईटीआर-5 का रहा। आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये 46 प्रतिशत से अधिक रिटर्न ऑनलाइन जमा किए गए हैं जबकि बाकी रिटर्न ऑफलाइन दाखिल किए गए हैं।

Facebook



