आरईसी ने राजस्थान सरकार के साथ किया तीन लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण का समझौता

आरईसी ने राजस्थान सरकार के साथ किया तीन लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण का समझौता

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 08:17 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. ने राजस्थान सरकार के साथ बिजली परियोजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि बिजली और गैर-बिजली बुनियादी ढांचा दोनों क्षेत्रों में परियोजनाओं के लिए छह साल की अवधि 2030 तक वित्तपोषण प्रदान किया जाएगा।

बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी ने कहा, ‘‘कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ तीन लाख करोड़ रुपये के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। समझौता ज्ञापन के अनुसार, आरईसी छह साल की अवधि के लिए बिजली और गैर-बिजली बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए सालाना 50,000 करोड़ रुपये प्रदान करेगी।’’

भाषा रमण अजय

अजय