RBI अगले साल तक लाएगा अपनी Cryptocurrency? डिजिटल करेंसी को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

RBI अगले साल तक लाएगा अपनी Cryptocurrency? डिजिटल करेंसी को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला! RBI Will Launch Own Cryptocurrency in India?

  •  
  • Publish Date - November 18, 2021 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली: RBI Will Launch Cryptocurrency बीते कुछ वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में cryptocurrency का प्रचलन बढ़ गया है। Bitcoin, Ethereum, Binance Coin, Cardano सहित कई प्रकार के cryptocurrency बाजार में मौजूद हैं, जिस पर लंबा चौड़ा निवेश किया जा रहा है। वहीं, अब निवेशकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत में cryptocurrency को मान्यता देने पर विचार किया जा रहा है। दूसरी ओर खबर यह भी है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले साल अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च कर सकता है।

Read More: मनीष पांडे ने रन आउट करने के बाद छक्का लगाकर कर्नाटक को सेमीफाइनल में पहुंचाया 

RBI Will Launch Cryptocurrency रॉयटर्स ने एक स्थानीय अखबार के हवाले से खबर दी है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ‘बैकिंग एंड इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ में केंद्रीय बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पूरी संभावना जताई है।RBI में भुगतान और निपटान विभाग में मुख्य महाप्रबंधक पी. वासुदेवन के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है कि ‘‘अगले साल की पहली तिमाही में पॉयलट आधार पर डिजिटल करेंसी को जारी किया जा सकता है। इसलिए इसे लेकर हम काफी बुलिश हैं।

Read More: मनमानी रकम नहीं मिलने पर किन्नर ने नवजात को मां से तीन घंटे तक रखा दूर, भूख से हुई मौत 

RBI अगले साल पहली तिमाही में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs) लॉन्च कर सकता है। ये डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होंगी। हालांकि ये भारत की मूल मुद्रा का ही डिजिटल रूप होंगी यानी कि ये डिजिटल रुपया ही होंगी। इससे पहले RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगले साल दिसंबर तक CBDCs के सॉफ्ट लॉन्च की संभावना जताई थी। हालांकि इसके लिए उन्होंने किसी तरह की कोई टाइमलाइन नहीं बताई थी।

Read More: लम्बोरगिनी और फेरारी जैसी लक्जरी कारों की बढ़ी मांग, इस शहर में सबसे ज्यादा किया जा रहा पसंद 

वासुदेवन ने कहा कि CBDCs को लॉन्च करना इतना आसान नहीं है और ना ही कल से ये लोगों की आम जिंदगी का हिस्सा बन जाने वाली हैं। इसलिए इसे लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं है। वहीं इसे लॉन्च करने से पहले कई मुद्दों पर विचार चल रहा है जैसे कि इसकी भूमिका क्या होगी, इसे लागू कैसे किया जाएगा, इसको मान्यता देने का तरीका क्या होगा, इसका वितरण किस तरह होगा। वहीं ये थोक कारोबार के काम आएगी या इससे रिटेल लेनदेन भी हो सकेगा।

Read More: अजब देश…गजब कानून: लड़कियों को अंडरगार्मेंट्स नहीं पहनने देती यहां की सरकार, इस देश में World Cup नहीं देख सकती महिलाएं