नई दिल्ली: RBI Will Issue New Note of 500 RS? आरबीआई ने एक बार फिर आम जनता को झटका देने वाला फैसला लिया है। आरबीआई ने 2000 रुपए का नोट वापस लेने का फैसला किया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद फिर से विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। हालांकि आरबीआई की ओर से ये कहा गया है कि इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों के माध्यम से बदले जा सकेंगे। वहीं, इसके बाद भी ये नोट प्रचलन में रहेंगे। वहीं, अब ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या 500 रुपए के भी नए नोट बाजार में आएंगे। इसके जवाब में आरबीआई के पहले गवर्नर आर गांधी ने कहा कि भारत को 500 से ज्यादा बड़े नोट की जरूरत नहीं है।
RBI Will Issue New Note of 500 RS? पूर्व आरबीआई गवर्नर आर गांधी ने ये भी कहा कि जिस तरह से भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहे हैं उनको देखकर लगता है कि भारत को बड़े नोटों की जरूरत नहीं है। समय के साथ डिजिटल पेमेंट सिस्टम में बढ़ोतरी हुई है और इसके अलावा भारत में लोअर इन्फ्लेशन है। इसके मद्देनजर भारत में बड़े नोट जारी करने की आवश्यकता नहीं है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के पूर्व प्रिसिंपल सेक्रेटरी नृपेन्द्र मिश्र ने एक नामी मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी की सोच शुरुआत से ही थी कि 2000 रुपए के नोट विशेष परिस्थितियों में एक अस्थायी व्यवस्था थी। विशेष रूप से गरीबों के लिए लेन-देन के लिए व्यावहारिक नहीं है। एक लंबे अरसे तक इस नोट को चलन में रखने से काले धन को प्रोत्साहन मिलता, करों में चोरी को प्रलोभन मिलता। इसलिए 2,000 रुपये का नोट चलन से बाहर करने का फैसला जनहित और देशहित में है। आपको बता दें कि नृपेन्द्र मिश्र 2016 में नोटबंदी के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। जान लें कि 2000 के नोट अब बैंक की तरफ से नहीं दिया जाएगा। बैंक में 2000 के 10 नोट एक बार में जमा किए जा सकते हैं। बैंक 20,000 के मूल्य के दूसरे नोट बदले में देगी।
दूसरी तरफ राजनीति के गलियारों में 2000 रुपए के नोट को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है, पर बहुत से लोगों को लगता है कि 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का सरकार का फैसला भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए भी सही है। इस बीच शहर-शहर आम नागरिक 2000 के नोट बैंकों में जमा करवाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं ताकि बिना किसी मुश्किलों से आसानी से नोट बदलवाए जा सकें, या बैंकों में जमा हो सकें।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से सवाल करते हुए कटाक्ष किया है कि क्या ये गलत निर्णय के ऊपर परदेदारी है? पहले नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को जख्म दिया। नोटबंदी से करोड़ों रोजगार चले गए। जहां एक ओर सरकार के मुताबिक ये फैसला जनता के हितों को ध्यान में रख कर लिया गया है, वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का हमला जारी है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
आईटीसी होटल्स को आईटीसी से अलग करने की योजना एक…
9 hours agoभारतीय वायुयान अधिनियम एक जनवरी से प्रभावी होगा
9 hours ago