मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एविओम इंडिया हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल को कंपनी प्रशासन संबंधी चिंताओं और विभिन्न भुगतान दायित्वों के निपटान में चूक के कारण हटा दिया है।
इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक राम कुमार को नयी दिल्ली स्थित कंपनी का प्रशासक नियुक्त कर दिया है।
यह कार्रवाई राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) की सिफारिश के आधार पर की गई है।
केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला (वित्तीय सेवा प्रदाताओं की दिवाला एवं परिसमापन कार्यवाही और अधिनिर्णयन प्राधिकरण को आवेदन) नियम, 2019 के तहत कंपनी के कर्ज समाधान की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का इरादा रखता है।’’
आरबीआई प्रशासक को दिवाला समाधान पेशेवर के रूप में नियुक्त करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ में भी आवेदन करेगा।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय