Rbi New Guidelines: नई दिल्ली। 2 हजार रुपये के नोट बदली की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है, लेकिन अभी भी 26 हजार करोड़ रुपये मूल्य नोट बैंक तक नहीं पहुंचे हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने इसी साल 20 मई को एक सर्कुल जारी किया था जिसमें उन्होंने 2000 रुपये के नोट को बदलने या जमा करने का आदेश दिया है। इन नोटों को जमा करने या बदलने के लिए केवल कल यानी 07 सितंबर 2023 का दिन बचा है। अगर अभी तक आपने 2 हजार के नोट बैंक में जमा नहीं करवाएं हैं तो 07 सितंबर से पहले ये काम निपटाना होगा।
यह भी पढ़ेंः UP News: बीजेपी नेता गए थे झोपड़ी खाली कराने, गांव वालों जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक में 2000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं चाहिए। ग्राहकों द्वारा एक बार में 20 हजार के 15 नोट जमा करवाएं जा सकते हैं। जबकि, दूसरे डिनॉमिनेशन में बचे नोटों को एक्सचेंज करवा जा सकता है। हालांकि, जिन लोगों का बैंक में खाता है वो कितनी भी संख्या में 2 हजार के नोटों को जमा करवा सकते हैं। खबरों के अनुसार बैंक में अब तक 4056 अरब रुपये बैंकों में लौट आए हैं। जबकि, 8 प्रतिशत नोट अभी तक बैंक में जमा होने बाकी है। अब लोगों को 8 अक्टूबर तक इन नोटों को बैंक में जमा कराने होंगे।
Follow us on your favorite platform: