UPI Rules Change: नए साल पर यूपीआई नियमों में RBI ने किया बड़ा बदलाव, अब बिना इंटरनेट के ही कर सकेंगे पैसो की लेनदेन, जानें कैसे

UPI Rules Change: नए साल पर यूपीआई नियमों में RBI ने किया बड़ा बदलाव, अब बिना इंटरनेट के ही कर सकेंगे पैसो की लेनदेन, जानें कैसे

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 05:56 PM IST

नई दिल्ली। UPI Rules Change: हर महीने की पहली तारीख को कई तरह के बदलाव किए जाते हैं। ऐसे में नई साल 2025 की शुरूआत के साथ ही पर्सनल फाइनेंस और बैंकिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब में पड़ता है। वहीं इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत आज यानी 1 जनवरी 2025 से UPI 123Pay के तहत बड़ा बदलाव लागू हो गया है। इस बदलाव में RBI ने बिना इंटरनेट के डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए UPI 123Pay की ट्रांजेक्शन लिमिट को 5000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। बिना इंटरनेट पेमेंट के कारण इसकी लिमिट बहुत कम थी, जिस कारण फीचर्स फोन रखने वाले यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्‍कत आती थी, लेकिन अब आरबीआई के इस फैसले से सहूलियत मिलने वाली है।

Read More: Majhi Ladki Bahan Yojana 7th Installment: ‘लाडली बहनों’ को इसी महीने 2100 रुपये!.. नए साल में मिलने वाली है बड़ी सौगात, जानें खातों में कब आएगी 7वीं क़िस्त..

क्या है UPI 123Pay?

UPI 123Pay एक ऐसी सेवा है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट की सुविधा देती है। इसके तहत यूजर्स IVR कॉल, मिस्ड कॉल, OEM-एंबेडेड ऐप्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी जैसे विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।

फीचर फोन यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा?

4 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को फायदा: IVR कॉल के जरिए अब बिना इंटरनेट के 10,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। IVR नंबर यूजर्स को 080-45163666, 080-45163581 या 6366200200 पर कॉल कर निर्देशों का पालन करना होता है।

Read More: Aligarh Train Accident Video : चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था ASI, अचानक फिसला पैर और चली गई जान 

नया नियम क्यों है अहम?

यह बदलाव फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल लेन-देन में शामिल कर, भारत के डिजिटल भुगतान प्रणाली को और मजबूत करेगा। छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल पेमेंट का प्रसार तेज होगा। डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। यूपीआई यूजर्स की संख्‍या बढ़ाने और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्‍शन से जोड़ने के लिए UPI 123 Pay फीचर की शुरुआत मार्च 2022 में हुई थी। RBI ने यूपीआई पेमेंट की लिमिट को डबल कर दिया है। वहीं श्रीलंका समेत कई अन्य देशों में भी UPI की शुरुआत हो चुकी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp