नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन कारोबार पर लगी रोक को हटा दिया है।
ये प्रतिबंध चार मार्च, 2024 को लगाए गए थे, जिसके तहत कंपनी को अपने किसी भी गोल्ड लोन को मंजूरी देने, वितरित करने से रोक दिया गया था।
आईआईएफएल फाइनेंस ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 सितंबर, 2024 को सूचना के माध्यम से आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के गोल्ड लोन कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है।’’
रिजर्व बैंक का फैसला तत्काल प्रभावी है और कंपनी को सभी प्रासंगिक कानूनों और विनियमों के अनुपालन में गोल्ड लोन की मंजूरी, वितरण, प्रतिभूतिकरण और बिक्री फिर से शुरू करने की अनुमति देता है।
आईआईएफएल फाइनेंस ने कहा, ‘‘कंपनी अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करना जारी रखेगी कि उठाए गए सुधारात्मक कदम निरंतर बने रहें।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय