Bank of Baroda BoB World App: RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा को दी बड़ी राहत, 7 महीने बाद इस काम पर लगाई पाबंदी हटाई

Bank of Baroda BoB World Appp: RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा को दी बड़ी राहत, 7 महीने बाद इस काम पर लगाई पाबंदी हटाई

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 02:56 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 02:56 PM IST

Bank of Baroda BoB World App: बैंक ऑफ बड़ोदा के ग्राहको के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा को  7 महीने बाद बड़ी राहत देते हुए  BoB वर्ल्ड ऐप के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर लगी रोक हटाकर नए कस्टमर जोड़ने की इजाजत दे दी है। दरअसल, RBI  ने पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक को उसके मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ के जरिये नए ग्राहक जोड़ने से 10 अक्टूबर, 2023 को रोक दिया था। यह कदम सुपरव‍िजन कंसर्न के बाद उठाया गया था।

Read more: Maruti Suzuki SWIFT 2024 Launch : मारुति ने लॉन्च किया अपनी दमदार हैचबैक Swift का लेटेस्ट एडिशन, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

बॉब वर्ल्ड के जर‍िये फिर जोड़े जाएंगे कस्‍टमर 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा, कि ‘हम सूचित करना चाहते हैं क‍ि RBI  ने 8 मई 2024 के अपने सर्कुलर के जर‍िये बैंक को बॉब वर्ल्ड पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने फैसले से अवगत कराया है। बैंक अब लागू दिशानिर्देशों और मौजूदा कानूनों के ह‍िसाब से इस ऐप के जरिये ग्राहकों को जोड़ सकता है। बैंक ने कहा कि अब बॉब वर्ल्ड ऐप पर नए कस्‍टमर को शामिल करना दोबारा शुरू कर देगा।

Read more: CG Board 10th Toppers List: प्रदेश में एक बार फिर बेटियों ने लहराया परचम, 10वीं में 42 लड़कियों ने बनाई टॉप-10 में जगह 

बैंक ने ये भी जानकारी दी की वह रेग्‍युलेटरी न‍ियमों का पालन और अनुपालन सुन‍िश्‍च‍ित करने के लिए पूरी तैयार तैयार है। पिछले हफ्ते RBI ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये लोन देने पर बजाज फाइनेंस पर भी बैन हटा दिया था। इसके पहले रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्‍टर के कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए कस्‍टमर को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर बैन लगाया था।

क्यों लगाई गई थी पाबंदी

दरअसल, 2023 के जुलाई में एक मीड‍िया र‍िपोर्ट में बात सामने आई थी कि बैंक के कुछ कर्मचारी बॉब वर्ल्‍ड (BoB World) पर फर्जी तरीके से लोगों का अकाउंट खुलवा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक के भोपाल जोनल ऑफ‍िस के कुछ कर्मचारियों ने अलग-अलग लोगों के मोबाइल नंबर के साथ कुछ बैंक खातों को ल‍िंक कर द‍िया और उन्हें मोबाइल ऐप पर रजिस्टर कर लिया। ऐसा उन्होंने बॉब वर्ल्‍ड (BoB World) के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp