RBI New Project : 1 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा आरबीआई का ये नया प्रोजेक्ट, ऐसे लोग उठा सकेंगे फायदा

RBI Digital Currency Pilot Project : पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत चुनिंदा लोकेशन पर क्लोज यूजर ग्रुप जिसमें कस्टमर से लेकर मर्चेंट शामिल होंगे भी शुरू किया जाएगा। ई-रूपी डिजिटल टोकन का काम करेगा।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली । RBI Digital Currency Pilot Project : आरबीआई एक दिसंबर को अपने डिजिटल करेंसी के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च करने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत चुनिंदा लोकेशन पर क्लोज यूजर ग्रुप जिसमें कस्टमर से लेकर मर्चेंट शामिल होंगे भी शुरू किया जाएगा। ई-रूपी डिजिटल टोकन का काम करेगा। डिजिटल करेंसी ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे करेंसी नोट्स और सिक्के काम करते हैं। ये अलग-अलग डिनौमिनेशन वाले करेंसी के समान उसी वैल्यू में उपलब्ध होगा और इसे बैंकों के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।

PMVVY Scheme : शादीशुदा लोगों की बल्ले-बल्ले.. सरकार देगी 18,500 मासिक पेंशन, फटाफट कर लें अप्लाई

ऐसे लोग होंगे शामिल

RBI Digital Currency Pilot Project : ये पायलट प्रोजेक्ट चुनिंदा स्थानों पर क्लोज्ड यूजर ग्रुप में कवर करने के साथ भाग ले रहे कस्टमर्स के अलावा मर्चेंट भी शामिल होंगे। डिजिटल रूपी डिजिटल टोकन के रूप में होगा जो लीगल टेंडर होगा। इसे बैंकों के बीच डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। RBI ने कहा कि यूजर्स मोबाइल फोन या डिवाइस में स्टोर बैंकों के डिजिटल वॉलेट से डिजिटल रूपी के जरिए लेन-देन कर सकेंगे। ये ट्रांजैक्शन पर्सन टू पर्सन यानि दो व्यक्तियों के बीच और पर्सन टू मर्चेंट के बीच किया जा सकता है। मर्चेंट यानि किसी दुकानदार को भुगतान मर्चेंट के लोकेशन पर डिस्प्ले हो रहे क्यूआर कोड्स के माध्यम से किया जा सकता है।

FIFA World Cup : इस्लामिक देश में मॉडल ने पहने ऐसे कपड़े कि ठहर गई लोगों की निगाहें…

इन बैंको को किया शामिल

RBI Digital Currency Pilot Project : RBI के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के लिए 8 बैंकों की पहचान की गई है। पहले चरण में चार बैंक जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक देश के चार शहरों में इस प्रोजेक्ट में भाग ले रहे हैं। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक बाद में जुड़ेंगे। ये पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू और भुनवेश्वर में लॉन्च होने जा रहा है। इसके बाद में इसे अहमदाबाद, गैंगटोक, गोवहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला में लॉन्च किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक