RBI
ठाणे : RBI Fine On DCC Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ठाणे जिला केंद्रीय सहकारी (DCC) बैंक पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बैंक के एक निदेशक को कर्ज स्वीकृत करके बैंक नियमों के कथित उल्लंघन के लिए लगाया गया है। आरबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Religious Conversion: 152 लोगों की हुई घर वापसी , इस लालच में आकर किया था धर्म परिवर्तन
RBI Fine On DCC Bank : विज्ञप्ति के अनुसार, आरबीआई ने 28 जनवरी को जारी आदेश के तहत बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 20 और 56 के उल्लंघन के लिए टीडीसीसी बैंक पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
RBI Fine On DCC Bank : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में 31 मार्च, 2022 को निरीक्षण किया था। जांच में पाया गया कि टीडीसीसी बैंक ने अपने एक निदेशक को ऋण स्वीकृत किया है, जो नियमों के खिलाफ था।