RBI ने इस बैंक पर लगाया 1.12 करोड़ रुपए का जुर्माना, कहीं आपका भी तो नहीं है यहां खाता

RBI ने इस बैंक पर लगाया 1.12 करोड़ रुपए का जुर्मानाः RBI imposed a fine of Rs 1.12 crore on Bank of Maharashtra

  •  
  • Publish Date - April 25, 2022 / 07:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली : RBI imposed a fine  भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) तथा अन्य निर्देशों के अनुपालन में चूक को लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर 1.12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Read more :  कोरोना की चौथी लहर की आहट! छत्तीसगढ़ में अब फिर से मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन 

RBI imposed a fine  केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर यह जुर्माना जोखिम प्रबंधन दिशानिर्देशों, केवाईसी से संबंधित प्रावधानों तथा बैंकों द्वारा वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में संहिता के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि 31 मार्च, 2020 की वित्तीय स्थिति के अनुरूप बैंक का सांविधिक निरीक्षण और निगरानी आकलन (आईएसई) किया गया।

Read more :  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को हर महीने मिलेगी 15-18000 रुपए सैलरी! जल्द फैसला ले सकती है सरकार

इसके अलावा बैंक द्वारा सीमा शुल्क को सरकार के खाते में नहीं डालने को लेकर भी जांच की गई। केंद्रीय बैंक ने एक अन्य बयान में कहा कि जमा पर ब्याज दर संबंधी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए राजकोट नागरिक सहकारी बैंक, राजकोट पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।