RBI Guidelines for UPI Transaction

GooglePay-PhonePay सहित UPI से इतना ही कर पाएंगे पेमेंट, मोदी सरकार जल्द लेगी फैसला

यूपीआई भुगतान सेवा के लिए कुल लेनदेन की सीमा को सीमित करने के फैसले पर आरबीआई के साथ बातचीत कर रहा है! RBI Guidelines for UPI Transaction

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: November 21, 2022 11:45 am IST

नयी दिल्ली: RBI Guidelines for UPI Transaction भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) तीसरे पक्ष (टीपीएपी) द्वारा चलायी जाने वाली यूपीआई भुगतान सेवा के लिए कुल लेनदेन की सीमा को 30 प्रतिशत तक सीमित करने के फैसले पर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बातचीत कर रहा है। एनपीसीआई ने इस फैसले को लागू करने के लिए 31 दिसंबर की समय सीमा तय की है।

Read More: Shubhman Gill ने उठाया रिषभ पंत और उर्वशी रौतेला Controversy से पर्दा! बता दी स्क्रीन के पीछे की पूरी कहानी..जानें

RBI Guidelines for UPI Transaction इस समय लेनदेन की कोई सीमा नहीं है। ऐसे में दो कंपनियों गूगल पे और फोनपे की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 80 प्रतिशत हो गई है। एनपीसीआई ने नवंबर 2022 में एकाधिकार के जोखिम से बचने को तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाताओं (टीपीएपी) के लिए 30 प्रतिशत लेनदेन की सीमा तय करने का प्रस्ताव दिया था।

Read More: Pension Scheme : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा! लागू हुई पुरानी पेंशन योजना, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर 

इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से विचार करने के लिए एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में एनपीसीआई के अधिकारियों के अलावा वित्त मंत्रालय और आरबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

Read More: चाय बनी हत्या का कारण! पति-पत्नी साथ बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक हुआ ऐसा कि 

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल एनपीसीआई सभी संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहा है और 31 दिसंबर की समयसीमा बढ़ाने पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनपीसीआई को समय सीमा बढ़ाने के लिए उद्योग के हितधारकों से अनुरोध मिले हैं और उनकी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक एनपीसीआई इस महीने के अंत तक यूपीआई बाजार सीमा लागू करने के मुद्दे पर फैसला कर सकता है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers