RBI governor statement on 2000 note

RBI के गवर्नर का बड़ा बयान, कहा- ‘2000 के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के होगी पूरी’

RBI Governor's big statement, said- 'The process of withdrawing the 2000 note will be completed without any hindrance'

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2023 / 01:11 PM IST
,
Published Date: May 24, 2023 12:28 pm IST

RBI governor statement on 2000 note : नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को भरोसा दिलाया कि 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया बिना किसी अड़चन के पूरी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक की स्थिति पर लगातार नजर है।

read more : नर्सिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर! प्रदेश में नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के नए फरमान से छात्र परेशान, कई कॉलेजों की मान्यता हो सकती है रद्द 

RBI governor statement on 2000 note : रिजर्व बैंक ने मुद्रा प्रबंधन के तहत गत शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने इसके साथ ही स्पष्ट किया था कि यह नोटबंदी नहीं है और 2,000 रुपये का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा और लोग भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की प्रक्रिया बिना बाधा के पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके लिए अपना आकलन कर लिया है।’’

read more : ‘हर एक को व्यवस्थित पट्टा देकर बनाएंगे जमीन का मालिक’, कोल जनजाति सम्मेलन में CM का बड़ा ऐलान 

दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक की स्थिति पर लगातार नजर है और अभी तक कोई बड़ा मुद्दा सामने नहीं आया है। 2,000 का नोट बदलने या उसे बैंक खाते में जमा करने के लिए 131 दिन का समय किया है, जिसकी शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है। चलन में मौजूद कुल मुद्रा में 2,000 के नोट का हिस्सा 10.8 प्रतिशत (3.6 लाख करोड़ रुपये) है। इन नोटों को 30 सितंबर तक बदला जा सकता है या बैंक खाते में जमा किया जा सकता है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers