आरबीआई गवर्नर का चेन्नई में ‘एसिडिटी’ का इलाज जारी, हालत स्थिर: अपोलो अस्पताल

आरबीआई गवर्नर का चेन्नई में ‘एसिडिटी’ का इलाज जारी, हालत स्थिर: अपोलो अस्पताल

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 02:32 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 02:32 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

चेन्नई, 26 नवंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास को सोमवार रात यहां ‘एसिडिटी’ की परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल ने यह जानकारी दी।

दास यहां अपोलो अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

अपोलो अस्पताल के चिकित्सा सेवा निदेशक डॉ. आर. के. वेंकटसालम की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, ‘‘ अब उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।’’

इस बीच आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास (67) को ‘एसिडिटी’ की शिकायत हुई और उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ चिंता की कोई बात नहीं है।’’

वित्त मंत्रालय के राजस्व तथा आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव दास ने 12 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था। अपने 38 वर्षों से अधिक के अनुभव में दास ने केंद्र और राज्य सरकारों में वित्त, कराधान, उद्योग, बुनियादी ढांचा क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दास को 29 अक्टूबर 2021 को तीन साल की अवधि के लिए आरबीआई गवर्नर के पद पर दोबारा नियुक्त किया गया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय