आरबीआई गवर्नर ने कर्मचारियों से विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद का आह्वान किया

आरबीआई गवर्नर ने कर्मचारियों से विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 10:01 PM IST

मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने सोमवार को अपने सहकर्मियों से सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयास करने और विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद का आह्वान किया।

केंद्रीय बैंक का नेतृत्व करने के लिए हाल में नियुक्त किए गए मल्होत्रा ने कर्मचारियों को भरोसा दिया कि आरबीआई अब उनका परिवार है।

पिछले बृहस्पतिवार को आरबीआई गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने वाले मल्होत्रा ​​ने कर्मचारियों के लिए संदेश में कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अमृत काल में प्रवेश करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को सर्वश्रेष्ठ रूप में निभाने का प्रयास करें और विकसित भारत के हमारे सपने को साकार करने में सहयोग करें।’’

उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगातार सुधार जरूरी है। गौरतलब है कि आरबीआई गवर्नर के रूप में मल्होत्रा के सामने मुद्रास्फीति को काबू में रखने और रुपये पर लगातार दबाव सहित कई चुनौतियां हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेंगे और न केवल पहले से स्थापित उच्च मानकों को बनाए रखेंगे, बल्कि उनमें सुधार भी करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि आरबीआई कर्मचारियों को सार्वजनिक सेवा के महत्वपूर्ण मूल्यों को बनाए रखना चाहिए, जिसमें ईमानदारी, निष्पक्षता, परिश्रम, वस्तुनिष्ठता, जवाबदेही और पारदर्शिता शामिल है।

मल्होत्रा ​​ने कहा कि आरबीआई प्रत्येक नागरिक के जीवन को छूता है और मौद्रिक नीति निर्माण, मूल्य स्थिरता बनाए रखना, मुद्रा और ऋण प्रणाली का संचालन और विदेशी मुद्रा प्रबंधन जैसे कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करता है।

मल्होत्रा ​​ने कहा कि वह एक टीम के रूप में काम करने और साथ मिलकर निर्णय लेने में विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह प्रतिष्ठित संस्थान मेरा परिवार है और परिवार के मुखिया के रूप में साथी सदस्यों और उनके परिवारों का कल्याण मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय