आरबीआई के डिप्टी गवर्नर रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा
Modified Date: April 24, 2024 / 07:40 pm IST
Published Date: April 24, 2024 7:40 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन मई, 2024 से रविशंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 ⁠

उन्हें मई, 2021 में तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर बनाया गया था। वह 1990 में आरबीआई में शामिल हुए थे और उन्होंने बीते वर्षों के दौरान केंद्रीय बैंक में विभिन्न पदों पर काम किया।

डिप्टी गवर्नर के पद पर पदोन्नत होने से पहले वह रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक थे।

उन्होंने सरकारी बॉन्ड बाजार और ऋण प्रबंधन के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के सलाहकार (2005-11) के रूप में भी काम किया। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमफिल की उपाधि हासिल की हुई है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में