दिवाली से पहले RBI ने बदल दिया डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीददारी का नियम, आज से लागू होगा नया सिस्टम

दिवाली से पहले RBI ने बदल दिया डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीददारी का नियम! RBI Changes Debit-credit Card Online Shopping Rules

  •  
  • Publish Date - October 1, 2022 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली: RBI Changes Debit-credit Card Rules भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्ड टोकनीकरण पर जारी नियम शनिवार से प्रभाव में आ जाएंगे। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो कार्ड का वास्तविक विवरण दिए बगैर वर्चुअल कोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। कार्ड टोकनीकरण की व्यवस्था लागू होने से डेटा चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी से ग्राहकों का बचाव हो सकेगा।

Read More: डॉक्टरों को नाबालिग गर्भवती की पहचान पुलिस को भी बताने की जरूरत नहीं, न्यायालय का बड़ा फैसला

RBI Changes Debit-credit Card Rules ‘कार्ड ऑन फाइल टोकनाइजेशन (सीओएफटी)’ एक प्रक्रिया है जिसमें कार्ड के वास्तविक विवरण मसलन 16 अंकों की संख्या, क्रेडिट या डेबिट कार्ड खत्म होने की तारीख जैसे विवरण की जगह वर्चुअल कोड लेगा। वह कोड उस कार्ड विशेष, मर्चेंट बिंदु और कार्ड उपयोगकर्ता के लिए ही होगा।

Read More: 1 October Live Update : Global Foyer mall में लगी आग, किसी के हताहत होने की नहीं है खबर 

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एक अक्टूबर 2022 से भुगतान सेवाएं, वॉलेट, ऑनलाइन मर्चेंट कार्ड से संबंधित कोई भी संवदेनशील उपभोक्ता जानकारी और कार्ड का पूरा विवरण सुरक्षित नहीं रख पाएंगे।

Read More: जीवन साथी चुनते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना जीवन भर पड़ेगा पछताना 

हालांकि कार्डधारकों के लिए कार्ड का टोकनीकरण करवाना अनिवार्य नहीं होगा। लेकिन यह ऑनलाइन लेनदेन का एक सुरक्षित तरीका है क्योंकि इसमें कार्ड का वास्तविक विवरण साझा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक