RBI Cancelled Bank Licence: इस बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका, RBI ने रद्द किया लाइसेंस

RBI Cancelled Bank Licence: इस बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका, RBI ने रद्द किया लाइसेंस RBI cancelled license of The City Co-operative Bank

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 02:22 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 02:22 PM IST

RBI Cancelled Bank Licence: भारतीय रिजर्व बैंक इन दिनों एक्शन मोड़ पर है। बता दें कि आरबीआई की सख्ती नियमों का उल्लंघन करने वाले बैंकों पर लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच RBI ने मुंबई स्थित The City Co-operative Bank Ltd का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

Read more: Weather Update: राजधानी में फिर शुरू होगा गर्मी का सितम, वीकेंड पर 44 डिग्री पारा पहुंचने की संभावना 

इस वजह से लिया फैसला

अपने सर्कुलर में आरबीआई ने कहा है कि बैंक को बैंकिंग से जुड़े सभी कामों को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है। केंद्रीय बैंक के अनुसार, ये बैंक लगातार तय दिशा-निर्देशों और नियमों के अनुपालन में अनदेखी कर रहा था और इसके पास पर्याप्त रकम भी नहीं थी।  यही नहीं कई बार चेतावनी देने के बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं किया जा रहा था, इसी कारण RBI को ये फैसला लेना पड़ा।

Read more: Gold & Silver Price 20 June 2024: महँगा हुआ सोना तो चांदी में भी तेजी.. खरीदने से पहले देख ले क्या हैं प्रति 10 ग्राम का दाम

बैंक ग्राहकों का क्या होगा?

RBI के इस एक्शन के बाद इस बैंक के ग्राहकों को पर पड़ने वाले असर के बारे में बताते हुए केंद्रीय बैंक ने सर्कुलर में दी कि जिन ग्राहकों का इस बैंक में खाता है, उन्हें 5 लाख रुपये तक की रकम वापस मिलेगी। ऐसे में अगल ग्राहक के अकाउंट में 10 लाख या उससे ज्यादा भी पैसे हैं तो भी उन्हे फिलहाल सिर्फ 5 लाख रुपए ही वापस मिलेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp