तिरुवनंतपुरम, 21 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल ने शुक्रवार को उभरते वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य की समीक्षा की और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बैंक के बजट को मंजूरी दी।
आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 614वीं बैठक गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में यहां आयोजित की गई।
आरबीआई ने एक बयान में कहा, ”निदेशक मंडल ने उभरते वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य का आकलन किया, जिसमें भू-राजनीतिक और वित्तीय बाजार के घटनाक्रम और उससे जुड़ी चुनौतियां भी शामिल हैं।”
बयान के मुताबिक, केंद्रीय निदेशक मंडल ने मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान रिजर्व बैंक की गतिविधियों पर चर्चा की और अगले वित्त वर्ष (2025-26) के लिए केंद्रीय बैंक के बजट को भी मंजूरी दी।
आरबीआई के डिप्टी-गवर्नर एम राजेश्वर राव, टी रवि शंकर, स्वामीनाथन जे और निदेशक सतीश के मराठे, रेवती अय्यर, सचिन चतुर्वेदी एवं रवींद्र एच ढोलकिया इस बैठक में शामिल हुए।
आरबीआई ने पिछले महीने अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के दौरान रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। अगली समीक्षा बैठक सात-नौ अप्रैल को होने वाली है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)