आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पूर्णकालिक निदेशक होंगे प्रदीप नटराजन, आरबीआई की मंजूरी

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के पूर्णकालिक निदेशक होंगे प्रदीप नटराजन, आरबीआई की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 08:31 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के निदेशक मंडल में प्रदीप नटराजन को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने यह जानकारी दी।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने प्रदीप नटराजन को पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। उन्हें तीन साल के लिए बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है।’’

बैंक ने कहा कि वह कार्यकारी निदेशक के रूप में नटराजन की नियुक्ति के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

इसमें कहा गया है कि नियुक्ति बैंक के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण