आरबीआई ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की ‘चेतावनी सूची’ में और इकाइयों को जोड़ा

आरबीआई ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की 'चेतावनी सूची' में और इकाइयों को जोड़ा

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 03:16 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 03:16 PM IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की चेतावनी सूची (अलर्ट लिस्ट) को संशोधित करते हुए टीडीएफएक्स और इनेफेक्स सहित 13 और इकाइयों को इसमें जोड़ा।

इस बदलाव के साथ सूची में शामिल इकाइयों की कुल संख्या 88 हो गई है।

चेतावनी सूची में उन इकाइयों के नाम शामिल हैं, जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत विदेशी मुद्रा में सौदा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। इसके अलावा वे इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (रिजर्व बैंक) निर्देश, 2018 के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए ऐसे मंच संचालित करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

सूची में रेंजर कैपिटल, टीडीएफएक्स, इनेफेक्स, यॉर्करएफएक्स, ग्रोलाइन, थिंक मार्केट्स, स्मार्ट प्रॉप ट्रेडर, फंडेडनेक्स्ट, वेल्ट्रेड, फ्रेशफॉरेक्स, एफएक्स रोड, डीबीजी मार्केट्स और प्लसऑनट्रेड शामिल हैं।

आरबीआई ने कहा कि चेतावनी सूची में उन इकाइयों, मंचों और वेबसाइट के नाम भी शामिल हैं जो इन अनधिकृत इकाइयों को बढ़ावा दे रही हैं।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह सूची पूर्ण नहीं है और सिर्फ इस सूची में शामिल न होने से किसी इकाई को आरबीआई द्वारा अधिकृत नहीं माना जाना चाहिए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय