रतन टाटा की विरासत देश का मार्गदर्शन करती रहेगीः बीएसई

रतन टाटा की विरासत देश का मार्गदर्शन करती रहेगीः बीएसई

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 04:19 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 04:19 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने कारोबार जगत के एक अग्रदूत को भले ही खो दिया है लेकिन उनकी विरासत बरकरार है।

बीएसई ने अपने शोक संदेश में भारतीय उद्योग जगत में टाटा के अद्वितीय योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (86) का बुधवार देर शाम मुंबई में वृद्धावस्था से जुड़ी समस्याओं के कारण निधन हो गया।

बीएसई ने बयान में कहा, ‘‘उनकी स्थायी विरासत एकता और दूरदर्शिता पर आधारित भविष्य के निर्माण में देश का मार्गदर्शन करती रहेगी।’’

एक्सचेंज ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी दिग्गजों में से एक टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

बीएसई ने बयान में कहा, ‘‘उनका प्रभाव हमेशा बीएसई के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा, क्योंकि हम एक संपन्न और समावेशी बाजार की दिशा में काम कर रहे हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय