रसना को 2025-26 में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: चेयरमैन

रसना को 2025-26 में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद: चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी रसना को वित्त वर्ष 2025-26 में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

रसना इंटरनेशनल के चेयरमैन पिरुज खंबाटा ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी को त्वरित वाणिज्य में दोगुनी वृद्धि, शहरी केंद्रों से मांग में तेजी, निर्यात और नए उत्पादों के दम पर इस वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी ने भारत में 20,000 करोड़ रुपये के ‘फ्रूट ड्रिंक’ बाजार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपना नया फ्रूट ड्रिंक पाउडर पेश किया है। इसके तहत लीची कंसन्ट्रेट (गाढ़ा पेय) के निर्माण के लिए पटना में 45-50 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।

खंबाटा ने यहां एक बातचीत में कहा, ‘‘निर्यात के साथ हम इस साल 30 प्रतिशत वृद्धि की बात कर रहे हैं।’’

वह आगामी वित्तवर्ष में समग्र वृद्धि संभावनाओं पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में त्वरित वाणिज्य से कारोबार दोगुना हो जाएगा।

खंबाटा ने कहा कि ग्रामीण बाजार, जहां 5-10 रुपये के पैक प्रचलित हैं, में 7-8 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस गाढ़े उत्पाद (नए पेश किए गए पाउडर कंसंट्रेट) की बदौलत, मुझे शहरी केंद्रों में अधिकतम वृद्धि दिखाई दे रही है। यहां लगभग 30-40 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी का निर्यात भी बढ़ रहा है। कंपनी का निर्यात कोविड-19 महामारी के बाद से दोगुना हो गया है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय