Ransomware Attack In Banks: देशभर के 300 बैंकों में अचानक काम-काज हुआ बंद, यूपीआई से पेमेंट भी हुए फेल, जानें वजह

Ransomware Attack In Banks: देशभर के 300 बैंकों में अचानक काम-काज हुआ बंद, यूपीआई से पेमेंट भी हुए फेल, जानें वजह

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 07:16 PM IST

Ransomware Attack In Banks: माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। जिसकी वजह से  देश में 300 से ज्यादा छोटे बैंकों में कामकाज ठप हो गया। रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) की वजह से इन सैकड़ों बैंकों के पेमेंट सिस्टम भी फेल नजर आए। जिस वजह से देशभर के बैंकों सहित शेयर बाजारों में भी हड़कंप मच गया है।

Read More: CM Sai Fake Facebook Account: सावधान… शातिर ठगों ने CM साय के नाम पर बनाया फर्जी Facebook अकाउंट, अब लोगों को भेज रहे फ्रेंड रिक्वेस्ट

बता दें कि इस साइबर हमले का सबसे ज्यादा असर उन सहकारी बैंकों और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के कस्टमर्स पर पड़ा है, जो SBI और TCS के जॉइंट वेंचर सीएज टेक्नोलॉजीज पर डिपेंड हैं। इससे कस्टमर्स ATM से कैश नहीं निकाल पा रहे हैं। UPI से अमाउंट ट्रांसफर करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सॉफ्टवेयर कंपनी का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इससे वित्तीय नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं आई है।

Read More: Today News and LIVE Updat 1 August 2024 : ‘मुझे पता है कि अपनों को खोने का गम क्या होता है’..! वायनाड के पीड़ित लोगों से मिलने के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान 

वहीं इस साइबर अटैक को जानकारी में लेते हुए भारत में पेमेंट्स सिस्टम की देख-रेख करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फिलहाल अस्थायी रूप से इस कंपनी के काम पर रोक लगा दी है। बुधवार को जारी किए गए एक स्टेटमेंट में एनपीसीआई ने कहा है कि C-Edge Technologies पर फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है और यह कंपनी अगले आदेश तक रिटेल पेमेंट सिस्टम से अलग रहेगी।

Read More: SC ST Reservation Creamy Layer: क्या सिमटकर रह जाएगा SC-ST का आरक्षण?.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘क्रीमीलेयर को करें रिजर्वेशन के दायरे से बाहर’..

Ransomware Attack In Banks: रैनसमवेयर अटैक एक प्रकार का साइबर अटैक है जिसमें मैलवेयर को पीड़ित के डिवाइस में एन्क्रिप्ट किया जाता है। इसके बाद उनके सिस्टम से लॉक किया जाता है। हमलावर फिर सिस्टम ठीक करने के बदले फिरौती की मांग करते हैं। NPCI के मुताबिक देश के पूरे पेमेंट सिस्टम पर गलत प्रभाव को रोकने के लिए फिलहाल इन 300 बैंक को पेमेंट नेटवर्क से बाहर रखा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp