Ransomware Attack In Banks: माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। जिसकी वजह से देश में 300 से ज्यादा छोटे बैंकों में कामकाज ठप हो गया। रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) की वजह से इन सैकड़ों बैंकों के पेमेंट सिस्टम भी फेल नजर आए। जिस वजह से देशभर के बैंकों सहित शेयर बाजारों में भी हड़कंप मच गया है।
बता दें कि इस साइबर हमले का सबसे ज्यादा असर उन सहकारी बैंकों और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के कस्टमर्स पर पड़ा है, जो SBI और TCS के जॉइंट वेंचर सीएज टेक्नोलॉजीज पर डिपेंड हैं। इससे कस्टमर्स ATM से कैश नहीं निकाल पा रहे हैं। UPI से अमाउंट ट्रांसफर करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सॉफ्टवेयर कंपनी का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इससे वित्तीय नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं आई है।
वहीं इस साइबर अटैक को जानकारी में लेते हुए भारत में पेमेंट्स सिस्टम की देख-रेख करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फिलहाल अस्थायी रूप से इस कंपनी के काम पर रोक लगा दी है। बुधवार को जारी किए गए एक स्टेटमेंट में एनपीसीआई ने कहा है कि C-Edge Technologies पर फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है और यह कंपनी अगले आदेश तक रिटेल पेमेंट सिस्टम से अलग रहेगी।