Amazon Raksha Bandhan Special Sale: रक्षाबंधन के लिए अमेजन पर शुरू हो रहा राखी स्‍टोर, धमाकेदाम ऑफर के साथ सस्ते में मिलेंगे ये सामान |Amazon Raksha Bandhan Special Sale

Amazon Raksha Bandhan Special Sale: रक्षाबंधन के लिए अमेजन पर शुरू हो रहा राखी स्‍टोर, धमाकेदाम ऑफर के साथ सस्ते में मिलेंगे ये सामान

Amazon Raksha Bandhan Special Sale: रक्षाबंधन के लिए अमेजन पर शुरू हो रहा राखी स्‍टोर, धमाकेदाम ऑफर के साथ सस्ते में मिलेंगे ये सामान

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 01:40 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 1:40 pm IST

Amazon Raksha Bandhan Special Sale: नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार बेहद नजदीक है। इस बार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है और भाई हमेशा बहन की सुख-दुख में साथ देने का वचन देता है। रक्षाबंधन पर अक्सर भाई अफनी बहनों को गिफ्त के रुप में कुछ न कुछ सामान देते ही हैं। अगर आप भी इस अपनी बहनों को कोभ प्यारा या रिफ्त देना चाहते हैं तो आपको यहां हम कुछ अच्छे ऑप्शन देने जा रहे हैं।

Read More : Nirmala Sitharaman MP Visit: IISER के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, टैक्स को लेकर कह दी ये बड़ी बात 

रक्षा बंधन ऑफर (Raksha Bandhan offer)

बाजार में रक्षाबंधन की रौनक तो अगस्त महीने से ही देखने को मिल रही है। साथ ही साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लेटफॉर्म्स पर भी राखी, गिफ्ट और मिठाई के साथ अन्य चीजों के लिए विशेष ऑफर शुरू हो गए हैं।  ई- कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) ने हाल में राखी स्टोर्स शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत 14 से 20 अगस्त के बीच विशेष रक्षा बंधन ऑफर दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को विशेष रूप से तैयार किए गए इन स्टोर्स में पारंपरिक और डिजाइनर राखी के साथ ही चॉकलेट, गिफ्ट, कस्टमाइजेबल ई-गिफ्ट कार्ड, प्रीमियम ग्रूमिंग, इलेक्ट्रिक डिवाइस, हैंडबैग्ज, स्मार्टवॉच, फुटवेयर, खिलौने, बोर्ड गेम्स व कई कैटेगरी के गिफ्टिंग ऑप्‍शन मिलेंगे।

Read More : Meat Fed to Hindu Child : मध्याह्न भोजन में हिंदू बच्चे को खिलाया मीट, स्कूल से थाने तक मच गया बवाल, प्रधानपाठक गिरफ्तार 

अमेजन  पर 14 अगस्त से शुरू हो रहा सेल

14 अगस्त से शुरू होने वाले रक्षा बंधन स्टोर पर ग्राहकों को खरीदारी पर शानदार डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर के तहत ग्राहकों को 1,500 रुपए के न्यूनतम लेनदेन पर गिफ्ट कार्ड और शॉपिंग वाउचर पर 50 रुपए के कैशबैक दिया जाएगा। अगर ग्राहक 2,500 रुपए या उससे अधिक के लेनदेन पर गिफ्ट कार्ड और शॉपिंग वाउचर पर 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

सेल में मिलेंगी ये चीजें

इस सेल के दौरान रक्षाबंधन स्टोर्स में ‘क्राफ्टवाटिका राखरी मैग्‍नेट’ से आप गांवों के कारीगरों द्वारा हाथ से बनाई गई हैंडमेट राखी के साथ-साथ गिफ्ट के लिए कई बेहतरीन​ डिवाइस की खरीदारी भी कर सकते हैं। इनमें 5th जेन अमेजन ईको डॉट अभी तक का बेस्‍ट साउंडिंग Echo Dot है और यह पिछली सभी जनरेशन के मुकाबले अधिक बास और क्‍लीयर वोकल्‍स देता है। वॉयस कंट्रोल एलेक्सा लाइट, एसी, टीवी, गीजर जैसे स्मार्ट डिवाइस के साथ काम करता है।

Read More : 7th pay commission CG DA Hike Update News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा अपडेट, 15 अगस्त पर मिल सकती है बड़ी सौगात, जानें क्या है सरकार की तैयारी 

ईयरबड्स भी मौजूद

इस सेल में एयरडोप्‍स 141 ब्‍लूटूथ, TWS ईयरबड्स भी खास हैं। ईयरबड्स 6 घंटे के नॉनस्टॉप प्लेटाइम सहित 42 घंटे तक के प्लेबैक समय के साथ आते हैं। इसके अलावा आप नाइज कलरफिट अल्‍ट्रा 3 ब्‍लूटूथ कॉलिंग स्‍मार्ट वॉच भी खरीद सकते हैं। यह एमोलेड डिस्प्ले वाली स्मार्ट वॉच हार्ट रेट, मूवमेंट और कैलोरी को ट्रैक करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp