राकेश रोकड़े रत्न एवं आभूषण परिषद के नए चेयरमैन नियुक्त

राकेश रोकड़े रत्न एवं आभूषण परिषद के नए चेयरमैन नियुक्त

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 10:39 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने वर्ष 2025-26 के लिए अपने नए चेयरमैन राकेश रोकड़े और वाइस चेयरमैन अविनाश गुप्ता की नियुक्ति की शुक्रवार को घोषणा की।

एक बयान के मुताबिक, चेयरमैन और वाइस चेयरमैन समेत 21 सदस्यीय परिषद के लिए दिसंबर 2024 में चुनाव हुए थे।

नागपुर में रोकड़े ज्वैलर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रोकड़े जीजेसी के चेयरमैन के तौर पर संयम मेहरा का स्थान लेंगे। वह इसके पहले परिषद के वाइस चेयरमैन और कानूनी समिति के संयोजक थे।

बयान के मुताबिक, जीजेसी की नयी टीम का लक्ष्य कौशल विकास, ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देना, पारदर्शिता के जरिये उपभोक्ता विश्वास बढ़ाना और कारीगरों, व्यापारियों एवं खुदरा विक्रेताओं सहित सभी अंशधारकों की चिंताएं दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम