राजीव गुप्ता, संजय सोम बीईएमएल के बोर्ड में निदेशक नियुक्त

राजीव गुप्ता, संजय सोम बीईएमएल के बोर्ड में निदेशक नियुक्त

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 09:50 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बीईएमएल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजीव कुमार गुप्ता और संजय सोम उसके बोर्ड में निदेशक नियुक्त किया गया है।

बीईएमएल ने बयान में कहा कि गुप्ता जहां निदेशक – रेल और मेट्रो के रूप में कंपनी में शामिल हुए हैं, वहीं सोम ने निदेशक – खनन और निर्माण का प्रभार संभाला है।

गुप्ता 35 से अधिक साल के अनुभव के साथ कंपनी में शामिल हुए हैं। उनके अनुभवों में सेल और बीएचईएल में नेतृत्वकारी भूमिकाएं शामिल हैं।

उनकी विशेषज्ञता विनिर्माण, विपणन, परियोजना निष्पादन, संचार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार जैसे क्षेत्रों में है।

सोम के अनुभव में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने भारतीय रेलवे के लिए वंदे भारत स्लीपर कोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बीईएमएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा, ‘‘हम बोर्ड में उनका स्वागत करते हैं। विविध क्षेत्रों में उनका अनुभव उत्पादकता, नवाचार और क्रियान्वयन में हमारी क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा।’’

रक्षा मंत्रालय के अधीन बीईएमएल तीन क्षेत्रों – निर्माण और खनन, रेल और मेट्रो तथा रक्षा और एयरोस्पेस में काम करती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय