जयपुर, 11 अक्टूबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को त्योहारी बिक्री के दौरान राजस्थान और जयपुर के ग्राहकों से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स खंड में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अमेजन इंडिया के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अमेजन इंडिया के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निदेशक रंजीत बाबू ने कहा कि त्योहारी बिक्री के दौरान स्मार्टफोन खरीदारों में जयपुर का प्रदर्शन अग्रणी रहा है जबकि राजस्थान के ग्राहकों ने 20,000 रुपये से अधिक कीमत वाले फोन को पसंद किया।
कंपनी के बयान के मुताबिक, इस त्योहारी बिक्री के दौरान अमेजन ने स्मार्टफोन खंड में दहाई अंकों की वृद्धि देखी है, जिसमें नए स्मार्टफोन खरीदारों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ी है। इस तरह जयपुर शीर्ष प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में से एक बन गया है।
बाबू ने कहा, ‘ जयपुर ने उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स खंड के लिए सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। इसके अलावा लैपटॉप और टैबलेट खंड में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, जबकि बड़ी स्क्रीन वाले टीवी में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है।’
उन्होंने बताया कि राजस्थान के ग्राहकों ने 20,000 रुपये से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन को प्राथमिकता दी है, जबकि जयपुर में 10,000 रुपये से 20,000 रुपये की रेंज वाले स्मार्टफोन पसंद किए जा रहे हैं।
भाषा कुंज
राजकुमार प्रेम
प्रेम