राजस्थान सरकार को खनन गतिविधियों से 535 करोड़ का राजस्व

राजस्थान सरकार को खनन गतिविधियों से 535 करोड़ का राजस्व

राजस्थान सरकार को खनन गतिविधियों से 535 करोड़ का राजस्व
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: May 24, 2021 12:33 pm IST

जयपुर, 24 मई (भाषा) राजस्थान सरकार को राज्य में खनन गतिविधियों से मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक कुल 535 करोड़ करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड राजस्व मिला है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव खनन पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बावजूद इस साल अप्रैल माह में 297 करोड़ रु. का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि अप्रैल 2020 में केवल 37 करोड़ और उससे एक वर्ष पहले अप्रैल, 2019 में सामान्य परिस्थितियों में भी 251 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ था।

उन्होंने बताया कि चालू वर्ष के मई माह में भी 23 मई तक 238 करोड़ 39 लाख रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है जबकि मई, 2020 में पूरे माह में 215 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष के दो माह में अब तक 535 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि अभी इस माह का करीब आठ दिन का राजस्व एकत्रित होना है।

अग्रवाल ने अधिकारियों से राजस्व हानि और अवैध खनन पर कारगर रोक लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रमुख और छोटे खनन योग्य नए ब्लॉक तैयार कर उनकी नीलामी की तैयारी निदेशालय स्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि पारदर्शी व्यवस्था के तहत ई-पोर्टल के माध्यम से जल्दी ही नए ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

भाषा कुंज पृथ्वी नोमान अजय

अजय


लेखक के बारे में