Raipur Airport Cargo Service || Image- IBC24 News File
Raipur Airport Cargo Service : रायपुर: सेंट्रल इंडिया में बेहतर कनेक्टिविटी की संभावनाओं के चलते रायपुर एयरपोर्ट तेजी से विकसित हो रहा है। विमानों की बढ़ती संख्या के बाद अब कार्गो सेवा दोबारा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। अगर सबकुछ सही रहा, तो नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल से फुल सर्विस एयर कार्गो सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।
रायपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग के शुरू होने के बाद पुरानी बिल्डिंग को कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया था। पहले अस्थायी रूप से कार्गो सेवा शुरू की गई थी, जिससे रोजाना 18,000 किलोग्राम से अधिक माल का परिवहन किया जाता था।
Raipur Airport Cargo Service : महीने में औसतन 500 से 600 मीट्रिक टन सामान की आवाजाही होती थी, लेकिन कार्गो सेवा के बंद होने से यह पूरी तरह ठप हो गई। व्यापारियों को भी इस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा।
कार्गो सेवा की जरूरत को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय विमानन मंत्री और राज्य सरकार को पत्र लिखकर इसे दोबारा शुरू करने की मांग की। इसके बाद एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग को पूरी तरह से कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया। अब वहां सेटअप और मशीनें इंस्टॉल करने के साथ ही बुकिंग सेवा शुरू करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।
रायपुर से एयर कार्गो सेवा दोबारा शुरू होने से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। छत्तीसगढ़ से बड़े पैमाने पर फल, सब्जियां और अन्य कच्चा माल दूसरे शहरों में भेजा जाता है।
Raipur Airport Cargo Service : इसके अलावा, कुछ खाद्य सामग्री अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक्सपोर्ट होती है। कार्गो सेवा शुरू होने से इन व्यापारियों को बेहतर मार्केट मिलेगा और राज्य के कृषि और औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।