नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) रेलवे ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में अपने बजटीय परिव्यय की लगभग 76 प्रतिशत राशि खर्च की है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय रेलवे की पांच जनवरी, 2025 तक की नवीनतम व्यय रिपोर्ट के अनुसार, क्षमता वृद्धि में भारी निवेश किया गया है और भारत में रेल यात्रा के अनुभव को विश्वस्तरीय बनाने का लक्ष्य एक वास्तविकता है।’’
रेल मंत्रालय के मुताबिक, बजट अनुमान 2024-25 में रेलवे के लिए कुल पूंजीगत व्यय 2,65,200 करोड़ रुपये और सकल बजटीय सहायता 2,52,200 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 1,92,446 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘रेल गाड़ियों के लिए बजटीय प्रावधान 50,903 करोड़ रुपये का था। पांच जनवरी तक इसमें से 40,367 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो ट्रेनों के लिए आवंटित बजट का 79 प्रतिशत है।’’
उसने कहा, ‘‘सुरक्षा संबंधी कार्यों के लिए 34,412 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन में से 28,281 रुपये खर्च किए गए, जो आवंटित राशि का 82 प्रतिशत है।’’
मंत्रालय ने रेखांकित किया कि सरकार ने रेलवे को एक विश्वस्तरीय इकाई में तब्दील करने को प्राथमिकता दी है, जो रोजाना औसतन ‘2.3 करोड़ भारतीयों’ को किफायती यात्रा की सुविधा देती है।
उसने कहा कि पिछले एक दशक में लगातार पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) का फल 136 वंदे भारत ट्रेन, ब्रॉड गेज के लगभग 97 प्रतिशत विद्युतीकरण, नयी लाइन बिछाने, गेज परिवर्तन, पटरियों के दोहरीकरण, यातायात सुविधाओं से जुड़े काम और सार्वजनिक उपक्रमों में निवेश के रूप में दिखाई दे रहा है।
मंत्रालय ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के सुरक्षा एवं गति परीक्षण का भी जिक्र किया और कहा कि रेल यात्री जल्द ही लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान भी विश्वस्तरीय अनुभव हासिल कर सकेंगे।
भाषा पारुल अजय
अजय