रेल मंत्री ने लॉजिस्टिक्स कंपनियों से भेंट की, कामकाज में आसानी के लिए बनेगा संयुक्त कार्यदल

रेल मंत्री ने लॉजिस्टिक्स कंपनियों से भेंट की, कामकाज में आसानी के लिए बनेगा संयुक्त कार्यदल

रेल मंत्री ने लॉजिस्टिक्स कंपनियों से भेंट की, कामकाज में आसानी के लिए बनेगा संयुक्त कार्यदल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: September 3, 2020 12:28 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोविड-19 महामारी के कारण यात्री सेवा खंड में भारी नुकसान के बीच, माल ढुलाई के जरिए आय बढ़ाने के लिए लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की।

रेल मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक बैठक के दौरान लॉजिस्टिक्स और कूरियर कंपनियों को भरोसा दिया गया कि रेलवे पार्सल सेवाओं को संभालने के लिए विश्वसनीय, तेज, सस्ती और सुविधाजनक सेवाएं मुहैया कराएगा।

बयान के मुताबिक कारोबारी सुगमता के लिए सर्वोत्तम दिशानिर्देश तैयार करने के लिए एक संयुक्त कार्यबल का गठन किया जाएगा। इस कार्यबल में रेलवे अधिकारियों के साथ ही लॉजिस्टिक्स और कूरियर कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

 ⁠

बैठक में भाग लेने वाली कंपनियों में डीएचएल, ब्लू डार्ट, डीटीडीसी और फेडेक्स शामिल हैं, जिन्हें भारतीय रेलवे के जरिए निजी पार्सल सेवाओं का कारोबार बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए बुधवार देर शाम बुलाया गया था।

गोयल ने कहा कि ऐसे समाधान की जरूरत है, जिसमें सभी का फायदा हो और जिससे सबके कारोबार में बढ़ोतरी हो।

भारतीय रेलवे ने 22 मार्च और दो सितंबर के बीच कुल 5,292 पार्सल रेलगाड़ियां चलाईं।

इन गाड़ियों के जरिए कुल 3,18,453 टन खेप को मंजिल तक पहुंचाया गया और 116.19 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

भाषा पाण्डेय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में